तुम मेरे सपनों में बसी, तुममें सोया-सा मैं सनम
प्यार की करवट ले बैठा, अब तुममें खोया-सा मैं सनम
तेरी यादों के बादल से,कोई गिरती एक बूँद हूँ मैं
पलकों में बंद तेरा चेहरा, तेरी धड़कन को चूम लूँ मैं
हर सज़दे-सा तुझको पढ़कर, हो जाऊँ मैं ख़ुद में ही दफ़न
तुम मेरे सपनों में बसी, मैं तुममें सोया-सा मैं सनम
प्यार की करवट ले बैठा, अब तुममें खोया-सा मैं सनम
हर आहट में तुमको सुनकर साँसे साँसों को सहलाती
तुम दूर कहीं हँसती फिर मुझमें प्यारा राग बज़ाती
हो सरगम-सी तारों की टिमटिम,गीत कोई,कोई हो भजन
तुम मेरे सपनों में बसी, तुममें सोया-सा मैं सनम
प्यार की करवट ले बैठा, अब तुममें खोया-सा मैं सनम
तुम मेरे सपनों में बसी, तुममें सोया-सा मैं सनम
प्यार की करवट ले बैठा, अब तुममें खोया-सा मैं सनम