Mummy मैं school चला अब
बनने को मैं ख़ूब भला अब
पर मुझको अपने साथ बिठा
और मुझको दो एक बात बता
की क्या होगा फिर उसके बाद ?
फिर, फिर होगा तू और बड़ा
जैसे पेड़ का एक तना
जैसे पंछी आप ही उड़ते
और तू होगा और खड़ा
माँ मैं थोड़ा घबराया, हूँ थोड़ा डरा
अच्छा तो जैसे मैं हुआ बड़ा
कैसे चंदा से खेलुंगा
कैसे लोरी को रोऊँगा
कैसे सोऊँगा, छोटा होगा ये बिछौना
चुप से कोने में होंगे, सारे खेल खिलौना
जो ना खुलूँगा इनसे जब
Bore ना होंगे क्या ये सब
चाँद आँगन ना होगा, कौन करेगा इनको याद
माँ, फिर क्या होगा फिर उसके बाद ?
फिर, फिर तेरे जीवन कोई आएगी
तुझे चूम-चूम सफल डगर चलाएगी
देने को जीवन भर साथ
पकड़ ये प्यारे तेरे हाथ
परीलोक घुमाएगी
तुझको विराट बनाएगी
पर, माँ मैं जब उसके साथ रहूँगा, क्या ना आऊँगा तुमको याद
माँ, फिर क्या होगा फिर उसके बाद ?
फिर, फिर नाचेंगे सारे नक्षत्र
तेरे आँगन खेलन को
होंगे वो सारे एकत्र
भर-भर ख़ुशियाँ आएँगी तेरी देहरी
तू बन जाएगा का papa, परी में होगी ममता गहरी
वो लव-कुश बन जाएँगे तुम सीता राजा राम
तेरा जीवन सुंदर प्यारा हो, चल करले अब तू आराम
अंबर-सा विराट बने तू, होगा उत्तम, रहे आबाद
और ना मुझसे पूछिए, होगा क्या फिर उसके बाद
धन्यवाद आशीष
LikeLiked by 1 person