आसमान से गिरते रुई के फोहे
कैसे ये उगते होंगे जाने किसने बोए
रंग-बिरंगे कोई नहीं, हैं सारे उज़ले फूल
सारे उज़ले फ़ूल गिरे और मौसम बिलकुल कूल
की जैसे कोई सफ़ेद दरी-सी ओढ़ी चलती कार
हरा पेड़ पहना हुआ उज़ला मोती हार
बच्चे देख के झूमें, वाह ‘snow fall’ हैं बोले
…आसमान से गिरते रुई के फोहे
कैसे ये उगते होंगे जाने किसने बोए
काली सड़कें जो होती थी आज़ भई है White
छुक-छुक गाड़ी धंसी सफ़ेदी,delay हो गई flight
ढलती ऊँची-सी छत पर मोटी उज़ली चादर
कुछ ने garden खड़े करे हैं snow man के father
ख़ूब मज़े से बच्चे खेलें, मारें बरफ के गोले
…आसमान से गिरते रुई के फोहे
कैसे ये उगते होंगे जाने किसने बोए